कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह की देखरेख में युद्ध स्तर पर हो रहा है कार्य
जिला अस्पताल परिसर के नर्सिंग कॉलेज अब 200 बेड का बन रहा है कोविड-19 का सेंटर, जिसमें 100 बेड रहेंगे वैकल्पिक ऑक्सीजन युक्त
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों की ली बैठक
देवास 16 अप्रैल 2021/ जिला अस्पताल एवं परिसर में नर्सिंग कॉलेज में कोविड-19 केयर सेंटर का कार्य युद्ध स्तर से शुरू कर दिया गया है। यह सभी कार्य कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शुक्ला इस कार्य की लगातार अस्पताल में पहुंचकर भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन के 200 अतिरिक्त सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन का लिक्विड टैंक भी का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। संभवत: उसकी स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। इसके स्वीकृत होने से ऑक्सीजन संबंधी समस्या का निराकरण भी हो जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल में कोविड-19 मरीजों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल अतिरिक्त 100 ऑक्सीजन युक्त बेड लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही जिला अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग कॉलेज में अब 200 बेड का कोविड-19 का सेंटर बनाया जा रहा है। जिसमें 100 बेड वैकल्पिक ऑक्सीजन के रहेंगे तथा 100 सामान्य बेड रहेंगे। इस प्रकार जिला अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज में कुल 300 अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में 30 बेड एचडीयू के तैयार कि जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान के पश्चात कलेक्टर श्री शुक्ला ने चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे सभी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें तथा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करे। उन्होंने मरीजों के प्रति इतना अच्छा व्यवहार होना चाहिए कि जब वे डिस्जार्च होकर जाएं तो दूसरों लोगों के सामने की प्रशंसा करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 सेंटर एवं जिला अस्पताल में अतिरिकत् बेड की सुविधाओं की तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण कर ली जाएं। आगामी एक या दो दिन में यहां पर मरीजों को एडमिट कर उपचार का कार्य शुरू हो सकें। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के पेशेंट के साथ अटेंडर वार्ड में नहीं रहेंगे। उनके लिए बाहर अलग से बैठने की व्यवस्था रहेगी तथा सहायता केंद्र के माध्यम से वे मरीज के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के कोविड-19 केयर सेंटर में एक पुलिस चौकी भी बनाई जा रही है, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल मौजूद रहेगा।
जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने जिला अस्पताल परिसर एवं नर्सिंग कॉलेज में बनाए जा रहे कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश सीएमचओ को दिए। उन्होंन कहा कि कोविड-19 सेंटर पूरी तरह से अस्पताल युक्त रहेगा, जिसमें सभी सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में 24X7 डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए पूरे परिसर में साफ-सफाई कर ली जाए तथा अंदर एवं बाहर दोनों तरफ लाइटिंग लगाई जाएं तथा कोविड-19 सेंटर में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाएं। मरीजों के अटैंडरों के लिए बाहर बैठने की भी व्यवस्था करें। जहां पर पर्याप्त पेयजल, सहित अन्य उचित व्यवस्था करवाएं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, डीएसपी यातायात श्री किरण शर्मा, डॉ. शिवेंद्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।