डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा एवं डॉ मिश्रा ने देवास के दो प्राइवेट अस्पतालों का किया निरीक्षण

 -----

देवास 9 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा एवं डॉ शिवेंद्र मिश्रा ने देवास शहर के प्राइम हॉस्पिटल एवं विनायक हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अस्पताल संचालकों को दिए और कहा कि अस्पताल में मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार ना किया जाए।
  उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल के बाहर रेट लिस्ट लिख कर रखें। उन्होंने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता को भी देखा तथा निर्देश दिए कि  ध्यान रखें कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बिल्कुल ना हो ।डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा ने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें । उन्होंने उन्होंने कहा कि जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम एवं अस्पतालों का सतत निरीक्षण किया जाएगा एवं अव्यवस्था पाए जाने पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी।