आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी



 देवास ,:-दि 29-05-2021* को *माननीय कलेक्टर महोदय श्री चन्द्र मोली शुक्ला* के निर्देश पर एवं *सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर* के मार्गदर्शन में  देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध *कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर पी दुबे*एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौनके नेतृत्व में आबकारी *वृत-देवास ब*  मे सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत*मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(1)  क के तहत  04 प्रकरण*  कायम   किए  उक्त प्रकरण में *30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 3000 किलो महुआ लाहन एवं 20 पाव देसी प्लेन मदिरा के* जप्त किया । *मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य 187700 रुपए* है। मोके पर  लहान नष्ट किया गया। कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, एवम्   मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया,आरक्षक नितिन सोनी एवं सैनिक केदारलाल, एस के शर्मा* का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी |